युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में लगाई फांसी : घर वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल , मचा कोहर।
जौनपुर (बरसठी) थाना अंतर्गत गहली गाव निवासी 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
[post_ads]
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज कुमार यादव उम्र 24 वर्ष श्रीरामपरमहंस बालिका विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल में छत के ऊपर बहन व जीजा के साथ रहता था। रोज की भांति अनुज सुबह 7 बजे उठकर स्कूल में पानी भरा उसके बाद फिर वह सोने के लिए छत पर चला गया। घरवालो के अनुसार जब अनुज का दरवाजा 11 बजे तक नही खुला तो उसके पिता हरिशंकर यादव ने बाहर से जाकर दरवाजा खटखटाया कुछ देर तक नही खुलने पर हरीशंकर ने बड़े लड़के,लड़की व दामाद को बुलाकर दरवाजा को तोड़ा तो अनुज पंखे के हुक में मफलर के सहारे फाँसी के फंदे पर झूल रहा था। घरवालो ने अनुज के शव को उतारकर नीचे लाये। परिवार वालो की माने तो अनुज पढ़ने में बहुत ही होनहार लड़का था और वह कोचिंग में पढ़ाने के साथ-साथ बीएड की भी पढ़ाई कर रहा था। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया। घरवाले शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए तैयार नही हो रहे थे। इसकी सूचना थाना प्रभारी श्यामदास वर्मा ने मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को दी। सी ओ मौके पर पहुँचकर सारी जानकारी लेने के बाद परिजन के काफी कहने सुनने के बाद शव को पंचनामा कर परिवार वालो को शुपुर्द कर दिया। परंतु यह घटना संदिग्ध मानी जा रही है। इस मौके पर सीओ राजेन्द्र कुमार बरसठी प्रभारी निरीक्षक श्यामदास वर्मा सहित अन्य आरक्षी मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS