सैंज घाटी की 15 पंचायत किसानों को गेहूं बिजाई के लिए हल्का पानी आने से किसान खुश है किसान गिरधारी लाल गोविंद ठाकुर निमित्त राम सोहनलाल विपिन कुमार अजय कुमार प्रेम सिंह बिल्ली राम राजकुमार रोशन लाल कहना है
कि अभी तक किसानों ने खेत में गेहूं बिजाई नहीं हुई है वही डॉक्टर सुशील शर्मा बागवानी अधिकारी वंजार ने कहा है कि बारिश आने पर गेहूं बिजाई कर सकते हैं किसान इसलिए भी बहुत खुश क्यूंकि सैंज घाटी मे काफ़ी समयानुसार से वर्षा नही हुई थी और सर्दी भी खुश्क जैसी थी लेकिन अब हवाओं मे भी नमी दर्ज की गयी
और बीमार होने का कारण जो था बो भी नही होगा ख़ासकर ज़ब ऐसी सर्दी मे बारिश ना हो खुश्क मौसम मे बच्चे वृद्ध ज्यादातर बीमार हो जाते है और किसान भी बीमारी मे अच्छे काम नही कर पाता प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की कुल्लू से रिपोर्ट
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
COMMENTS