पत्रकार पर जानलेवा हमले से इलाके में फैली सनसनी : पत्रकारों में रोष ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
जौनपुर (नेवढ़िया) स्थानीय थाना अंतर्गत खबर24 लाइव न्यूज़ के Reporter ( पत्रकार ) पर हुआ जानलेवा हमला प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें की पत्रकार अपना काम पूरा घर के घर की तरफ जा रहा था जो ही थाने से 200 मीटर की दूरी पर पहुंचा एक ही बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उस पर जानलेवा हमला किया पत्रकार को बुरी तरीके से मारा है
[post_ads]
Reporter ( पत्रकार ) किसी तरीके से जान बचाकर थाने पर स्थित चाय की दुकान पर पहुंचा जहां अन्य पत्रकार साथियों ने उसका फास्ट एड किया इसके उपरांत मड़ियाहूं तहसील के वरिष्ठ पत्रकारों के मौजूदगी में पीड़ित पत्रकार ने थाने में तहरीर दी थानाध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से पीड़ित पत्रकार रोहित कुमार को मेडिकल कराने के लिए भेजा। उनका प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक जाच करने में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS