देश कि आजादी को 72 होने को आ गए हैं आज भी कुछ लोग नर्क में रह रहे हैं ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा तहसील फतेहपुर गाव धोलपुर में देखने को आया है यह मामला गुरमुख सिंह सेवा सोसायटी के कार्यकर्ता कि निगाह में आया है और
इस खबर को वीडियोग्राफी करके मीडिया में पहुंचाने का जिम्मा लिया है ताकि सतनाम सिंह सुच्चा सिंह गुरनाम सिंह इन तीनों की समस्या का समाधान हो सके बता दे कि काफी वर्षों से इनके घर को आने वाला रास्ता बहुत ही खासता है ओर चलने के लायक नहीं है जिस कारण इन्होंने कई बार पंचायत में रिपेयर के लिए प्रार्थना पत्र दिए परंतु आज तक कोई समाधान नहीं हुआ पिछले कुछ समय में कुछ मात्रा में सीमेंट पहुंचा था जो
पंचायत प्रधान ने इनके घर के प्रांगण में के समीप ही लगा दिया यहां पर परिवार की सहमति नहीं थी अपितु परिवार का कहना था कि यहां से पानी का बहाव इनके घरों की तरफ आता है उन्हीं जगहों पर इसकी बरतों हो परंतु पंचायत प्रधान की मनमानी से यह संभव नहीं हो पाया सेवा सोसायटी प्रधान गुरमुख सिंह ने जब पंचायत प्रधान से बात करने की कोशिश की तो वह किसी कारणवश बातचीत करने से इनकार करते हुए दिखे
परिवार का सबसे अहम और खास मुद्दा यही है यह हमारे रास्ते को जल्द से जल्द मरम्मत करके दिया जाए अन्यथा पंचायत चुनाव बहुत नजदीक है और उनका बहिष्कार किया जाएगा जो इनके पास वोट मांगने जाएगा जो भी वोट मागने आऐगा उसकी खातिरदारी अछी कि जाएगी परिवार ने हमारे संवाददाता से बातचीत करते हुए यह तक कह दिया कि हमें घिन आती है हम हिमाचल के निवासी हैं क्या कहना है परिवार का कहना है कि हमारे बच्चे जवान हो चुके हैं हमारे रास्ते को देखकर रिश्ते वाले भी रास्ते से ही पीछे चले जाते हैं हमें नरक से बाहर निकालो
हमे नरक से बाहर निकाला जाऐ
इस मौके मौजूद रहे सेवा सोसायटी प्रधान गुरमुख सिंह गुरमत सिंह सुच्चा सिंह गुरनाम सिंह सतनाम सिंह मेजर सिंह जोगा सिंह कुलदीप सिंह नरेश कुमार बिहारीलाल आदि प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सूत्र गुरमुख सिंह फतेहपुर
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे फ़ोन न पर भी सम्पर्क कर सकते है.
9816907313, 8360921958
COMMENTS