आज श्री सुरेंद्र मनकोटिया जी के निवास स्थान पर उनसे मुलाक़ात के साथ की बैठक
श्री सुरिंदर सिंह मनकोटिया के निवास स्थान पर आज बड़ा ही हर्ष और उल्लास के साथ शुभम नांगला जो की एक बार फिर युवा मंडल के अध्यक्ष बने और उनके साथ अलग अलग कोनसीटूएंसी के बने अध्यक्षों द्वारा उनको हार्दिक बधाई और उनका आभार वयक्त करने पहुंचे बाकि सभी कार्यकर्ता सबने एक दूसरे का मुँह मीठा किया और सच्चाई और निष्ठा से समाज मे धरातल पर रहकर काम करने प्रण लिया उन्होंने कुछ गरीब लोगों को कंबल भी भेंट किये और लोगों की समस्याऐ भी सुनी काफ़ी देर तक एक बैठक भी चली और बैठक मे कई एहम निर्णय भी लिए गए प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया मे खबर और विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क निचे दिये गए नंबरो पर करें.
9816907313
8360921958
COMMENTS