छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन - कोयलीबेड़ा ने मनाया सत्कार, अधिकार एवं प्रतिकार दिवस
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर के सचिव श्री संतोष जायसवाल और ब्लॉक कोयलीबेड़ा के अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद ठाकुर ने बताया कि संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर लगातार शासन का ध्यान हमारी लंबित समस्यों की ओर आकृष्ट कराया जा रहा है। पर अभी तक हम 24 वर्षों की सेवा के बाद भी समस्या मुक्त नहीं हो पा रहे हैं।शासन द्वारा लगातार हमारी समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है।शांति पूर्ण सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के पास हम अपनी समस्याओं को निरंतर रख रहे हैं परंतु हमे आशानुरूप सफलता नही मिल रही है। अब समय आ गया है कि हम धीरे-धीरे अपनी समस्याओं को लेकर सड़क की लड़ाई तक पहुँचाएं।
इसी कड़ी मे 1 नवम्बर 2020 को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सत्कार,अधिकार और प्रतिकार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा और जिलाध्यक्ष श्री स्वदेश शुक्ला के निर्देशानुसार और कोविड-19 के सभी सुरक्षा गाइडलाइन्स का पालन करते हुए विकासखंड -कोयलीबेड़ा में ब्लाक इकाई एवं जिला इकाई के तत्वाधान में जिला सचिव श्री संतोष जायसवाल, महामंत्री श्री राममनोरथ राय के विशेष उपस्तिथि एवम ब्लॉक अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद ठाकुर के नेतृत्व में विकास खंड कोयलीबेड़ा में सत्कार,अधिकार व प्रतिकार दिवस मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में 1 नवम्बर को संविलियन होने वाले शिक्षकों का सम्मान/सत्कार किया गया जिसके तहत शिक्षा विभाग में आज सम्मलित हुए शिक्षक साथियो -शिरिज ध्रुव,लोमन सिंह भुआर्य, शम्भू साहा,सुधा बलबीर, कैकई ध्रुव,माहेश्वरी भेड़िया आदि का संघ के पदाधिकारियों व साथियो द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
विभिन्न लंबित मांगो क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता, दो वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज, आदि को फिर से सार्वजनिक करके अधिकार दिवस मनाया गया।
आज ही के दिन 01 नवंबर 2004 से पुरानी पेंशन की अधिकार को समाप्त कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना लाया गया जिसने सेवा निबृत्ति के पश्चात अत्यंत कम पेंशन मिलता है।अतः पुरानी पेंशन बहाली तथा नई पेंशन को हटाने के लिए प्रतिकार दिवस मनाया गया तथा पुरानी पेंशन बहाली करने के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अभियान के तहत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड में पत्र लेखन कर प्रेषित किया गया। उक्त मांगो को प्रिंट मिडिया , सोशल मिडिया के माध्यम से शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया । आज के कार्यक्रम में संतोष जायसवाल -जिला सचिव, राम मनोरथ राय-जिला महामंत्री, भोला प्रसाद ठाकुर-ब्लॉक अध्यक्ष , बरुन कीर्तनिया, परिमल रॉय, भुवन बर्मा, विश्राम सिंह नेताम, मनोज सांडिल्य, होमलाल कंवर, तरुण दास, जितेन्द्र धनंजय, फूलचंद तेता, बृजेश राणा, महाज्योति मंडल, राकेश चौधरी, हरिनारायण पटेल, मैडम पोशीदा भुआर्य, सविता पोद्दार, रिजवाना क़ुरैशी, सीमा पॉल, आरती सेन, शिप्रा बिस्वास, चुनिंदा बिस्वास सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।
यह जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी श्री कृष्णेन्दू आईच ने जी दी।
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS