आज वाटिका रेस्टोरेंट्स सिवनी में डम्फर यूनियन की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिले के सभी डंपर मालिक उपस्थित हुए। इस बैठक में डंपर के व्यवसाय को फायदे का व्यवसाय बनाने एवं भाड़ा तय करने एवं गाड़ियों को हो रही तकलीफों के विषय में चर्चा की गई। एवं साथ ही डंपर यूनियन का पुनर्गठन करने के बारे में भी चर्चा हुई।
जिसमें यह निर्णय लिया गया की अगली बैठक जिस भी दिनांक को होगी उस बैठक में फिर से डंपर यूनियन का गठन किया जाएगा। और डंपर यूनियन के सभी सदस्यों की सहमति के साथ जो भी डंपर यूनियन के हित में होगा वह निर्णय लिया जाएगा।
साथी ही में उन सभी डंपर यूनियन के सदस्यों का आभार करना चाहता हूं जिन्होंने ऐसे विपरीत समय में अपना कीमती समय निकालकर हमें इतना वक्त दिया और बैठक में गरिमा में उपस्थिति के साथ-साथ महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस बैठक में मुख्य रूप से हमारे डम्फर यूनियन के वरिष्ठ सदस्य मोहन सिंह चंदेल जी, संजय पटले जी, उमेश दुबे जी, संजय सनोडिया, संजू बघेल जी, रंजीत ठाकुर जी, बबलू भाई घिषि वाले, मोना राहंगढाले जी, रामकुमार साहू जी एवं मोनू सोनी जी, इंद्रा डेहरिया जी, संजू बघेल जी, दयाराम चौधरी जी, पवन नामदेव ji, अंकुर ठाकुर जी, नरेंद्र बघेल जी, ॐ विश्वकर्मा जी, नीरज विश्वकर्मा जी, मिंठु ठाकुर जी, गौरव चौरसिया जी, प्रणव मालू जी, गौरव तिवारी जी, गुड्डू रहंगढाले जी एवं धनंजय सिंह जी भी उपस्थित थे।
COMMENTS