ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली अंतर्गत रामदयाल गंज सई नदी पुल के निकट ऊँचनी कला तिराहा मार्ग पर जौनपुर से मडियाहू की तरफ आ रही ट्रक व बाइक में जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया बाइक चालक युवक पीछे से ट्रक को ओवरटेक कर सामने आ गया और आगे जा रही एक अन्य बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे डिसबैलेंस उसका बिगड़ गया और सड़क पर गिर पड़ा पीछे से आ रही ट्रक ने उसे रौदते हुए निकल गई। बाइक सवार घायल अधेड़ रमाकांत दुबे उम्र लगभग 70 वर्ष तथा दूसरा नारायण निवासी ग्राम बासदेव पट्टी शितलगंज थाना मड़ियाहूं बताया जाता है।मृतक युवक की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नही हो पाई थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में लगी हुई।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS