जामनेर में ग्लोबल महाराष्ट्र मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल व नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन माज़ी मुख्यमंत्री व हाल ही के विरोधी पक्ष नेते देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया|
जामनेर में गिरीश महाजन के नतृत्व में बनाये गए ग्लोबल महाराष्ट्र नामी अस्पताल का 13 ओक्टोबर 2020 को महाराष्ट्र राज्य के माज़ी मुख्यमंत्री व हाल ही के विरोधी पक्ष नेते देवेंद्र फडणवीस द्वारा उद्घाटन किया गया यह अस्पताल सिर्फ जलगाव ज़िल्हा ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के मरीज़ो के लिए राहत का सबब बनेगा
इस अस्पताल में ऑपरेशन किये जासकेगे और ऑपरेशन के दौरान लगने वाले खून के लिए ब्लड बैंक की भी व्यवस्ता की गयी है यहाँ पर ऑक्सीजन मशीन,आय सी यु, सी टी स्कैन, विभिन्न प्रकार के खून जांच किये जायेगे और किसी भी तरह के इलाज के लिए लगने वाला खर्च बहार के बड़े बड़े अस्पतालों से कम होगी गिरीश महाजन ने स्पष्ट किया की जनता का 75%फीसदी खर्च बचाने की वे कोशिश की जाएगी|
इस उद्घाटन के औसर पर भाजपा के साथ साथ दीगर पक्ष के नेते भी मौजूद थे मगर कुछ दिनों से भाजप के नाराज़ नेते एकनाथराव खड़से हाज़िर नहीं हुए इस से पहले जलगाव जिल्हे में भाजपा ने मंदिरों को खोलने की मांग करते हुए राज्यव्यापी आंदोलन किया जिसमे भाजपा सांसद रक्षा खडसे, मुक्ताईनगर तालुका के कोथली के पुराने मंदिर स्थल पर राजेंद्र फड़के के नेतृत्व में किया था। हालांकि खडसे और उनके समर्थकों ने उनसे मुंह मोड़ लिया था गिरीश महाजन द्वारा शुरू किए गए जामनेर में ग्लोबल महाराष्ट्र अस्पताल का उद्घाटन फडणवीस द्वारा किया गया इस औसर पर भी उन्होंने और उनके समर्थको ने मूव मोड़ लिया|फोन पर ही इसकी शुबकामनाएं दी और कामना की के यह अस्पताल सिर्फ जलगाव ज़िल्हा ही नहीं बल्कि उत्तर महाराष्ट्र के लिए मुफीद साबित हो|
COMMENTS