काँगड़ा (जसवां):-घटना जसवां कोटला गाँव की है यंहा एक परिवार के साथ हुई धोखाधड़ी पैसे लेकर करवाई शादी लेकिन केवल 3 महीने ही रही लड़की के घर और उसके बाद लड़की अपनी माँ के कहने पर घर से भाग गयी उसे बस मे साथ ले गयी उसकी माँ लड़का सीधा साधा और भोला भाला होने के कारण ज्यादा समझ नही सका उनकी चाल को लडके की माँ का कहना है की एक समयानुसार मेरा बेटा संसारपुर टेरस मे बुलेट यूरोप (हुके वाली फैक्ट्री )मे अच्छी खासी नौकरी करता था 9000 हजार के करीब कमा लेता था और अच्छा खासा घर का गुजारा करता था उसके परिबार मे माँ के साथ उसकी बहन भी रहती थी बस वही बहाना बना कर की बहन को घर से निकालो का बहाना बना कर घर से भाग गयी उल्टा बेचारे गरीब लडके पर खर्चे का केस लगा दिया और उसे अपने जाल मे फसा लिया अब वो कोर्ट के चक्कर काट काट के थक चुके है कोई भी फैसला अभी तक नही हुआ ये सारी बात का जिम्मेदार नारंगपुर कोठी का (कमाही देवी )दिलाबर सिंह को बता रहे है उसने ही जबरदस्ती इनको उस लड़की से शादी करने को मजबूर किया और 60000 रूपये मे शादी करवा दी और बाद मे लड़की को बोल दिया तूने कोनसा उसके साथ ज़िन्दगी बतीत करनी है बस फिर क्या चलाया उल्टा दिमाग़ और बहन को घर से निकालो नही तो मे घर शोड दूंगी का बहाना लगा कर अपनी माँ के साथ दिलाबर ने लड़की भगा दी उसके बाद बड़े शातिर खेल खेलते हुये उल्टा लडके पर केस करवा दिया खर्चे का वो बेचारे अनजान भोले थे फ़स चुके थे वकील सहाब को लडके की माँ ने बताया की लडके की तो दिमागी हालत थोड़ी ख़राब थी लेकिन जबसे लड़की ने धोखा देकर केस करदिया उसके बाद तो उसका ज्यादा दिमाग़ सही हालत मे नही है उसका इलाज चल रहा है माँ बेचारी उसकी दवाई कराये या कोर्ट को भुगते लड़की धमेटा गाँव गाहर की बताई जा रही है।
प्रशाशन से की मांग की हमारी मदद की जाये इस मामले मे और संसारपुर टेरस पुलिस चौकी मे भी रिपोर्ट लिखवाई थी लडके की माँ द्वारा वंहा से भी पुलिस ने पूरा सहयोग की बात कही आगे की क्या कारवाही होती है देखना होगा संवादाता क्राइम रिपोर्टर जतिन कुमार की रिपोर्ट।प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए हमें फेसबुक पेज को लाइक करे और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें कोई भी खबर या विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9816907213, 8360921958आप हमें इन नंबरो पर वाहट्सएप्प भी कर सकते है। 👆
COMMENTS