काँगड़ा जसवां :- गाँव क़स्बा कोटला मे एक बजुर्ग व्यक्ति की ढाँक से गिरकर मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है मामला दिनांक 11/10/2020 को बजार गया लेकिन बापिस घर नही पहुंचा रास्ते मे अक्सर सो जाता था
किशन चंद पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह की ढँक से गिरकर मृत्यु हो गयी लोगों का कहना है की 88 वर्ष किशन चंद स्वभाव के अच्छे व्यक्ति थे लेकिन पिशली रात वो बाजार गए घर वापिस नही पहुंचे कंही रात को अंधेरा होने की वजह से पाँव फिसलने से ढांक से गिर गए जिससे की पुलिस चौकी टेरेस ए एस आई संजीव शर्मा ने अंडर सेक्शन सी आर पी सी 174 के तहत मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है प्रगति मीडिया क्राइम रिपोर्टर जतिन कुमार की रिपोर्ट
हमारी खबरें देखने और विज्ञापन देने के लिए 9816907313 पर सम्पर्क करे m
COMMENTS