डोबरा-चांठी पुल पर लोड टेस्टिंग के लिए खड़े किये गये 14 लोडेड ट्रक
विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील पर देश का सबसे बड़ा डोबरा-चांठी मोटरेबल झूला पुल बनकर तैयार हो गया है. बहुत जल्द ही इसका उद्घाटन भी होने वाला है. उद्घाटन से पहले आज इस पुल की टेस्टिंग के लिए इसके उपर 14 लोडेड ट्रक खड़े किये गये .
टिहरी: डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिंग के लिए आज उसके उपर 14 ट्रक खड़े किये गये. इन ट्रकों का वजन 14.5 टन था. इस दौरान प्रतापनगर विधायक विजय पंवार और भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने अधिकारियों से निर्माणकार्य के बारे में भी जानकारी ली.
सुनील जुयाल की रिपोर्ट टिहरी गढवाल से
COMMENTS