नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा ब्लॉक के अंतिम छोर बांदे क्षेत्र के दौरे में पहुँचे कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ...उन्होंने क्षेत्र के दौरा किया साथ ही जनता के बीच पहुचे ,ग्रामीण , स्थानीय व्यपारी, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जाना
....समस्याओं का समाधान किया ...एवं आम जनता से अपील की और कहा पुलिस आम जनता की सेवा के लिए है आप सभी के लिए है कभी भी आपको लगता है कोई भी परेशान कर रहा है मारपीट कर रहा है,आपके साथ अत्याचार कर रहा है,प्रताड़ित कर रहा है,आप बेख़ौफ़ होकर सीधे थाने में आइये आपकी बात सुनी जाएगी आपकी रिपोर्ट लिखी जाएगी !एवं नियमानुसार उस पर करवाई की जाएगी!
[post_ads]
उसके बाद भी थाने में अगर करवाई नही होती है तो आप एसडीओपी कार्यलय आ सकते है ,एसपी कार्यलय आइये ! सीधे मेरे पास आइये आपकी बातों को मैं पर्सनली सुनुगा एवं लीगल करवाई मैं करूँगा!
जनता को डरने की कोई जरूरत नही है सीधे अपना समस्या रख सकते है , कांकेर पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे की बात सुनकर ग्रामीणों ,आमजनता में काफी खुशी का माहौल देखा गया ..एकाएक सभी ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी अपनी समस्याओं को रखा !
बाइट- एम आर आहिरे 【कांकेर पुलिस अधीक्षक】
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS