कोटकासिम:- गौ संरक्षण संवर्धन 2016 में किये गये नये संशोधन को निरस्त करने बाबत विश्व हिन्दू परिषद ने सोमवार की सुबह उप खण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। विहिप मीडिया प्रभारी योगेश अग्रवाल ने बताया की ज्ञापन में उपरोक्त विषय के अलावा अन्य मांगे भी की गई जिसमें गौशाला को दी जाने वाली अनुदान राशि, जो बडे गौवंश को 40 रुपये व छोटे गौवंश को 20 रुपये दी जाती थी इसमें वृद्धि की जावे, एक वित्तीय वर्ष
में सिर्फ़ 180 दिन की ही सहायता राशि दी जाती है,शेष दिनो की व्यवस्था गौशालाएं स्वयं ही करती है,अतः सहायता राशि 365 दिन की दी जावे,एवं राज्य की सभी पंजीकृत गौशालाओं को संरक्षण अनुदान दिया जावे सहित अन्य मांगे रखी गई है।उपरोक्त ज्ञापन विहिप जिला मंत्री तिलकराज गुप्ता के नेतृत्व में दिया गया,साथ में जिला कार्यकारिणी सदस्य अशोक अग्रवाल,प्रखंड अध्यक्ष कपूर चंद,बजरंगदल सहसंयोजक संदीप जाट,समरसता अध्यक्ष संजय जांगिड़़ इत्यादि उपस्थित थे।
COMMENTS