22 सेप्टेम्बर की शाम तलेगांव सामरोड रोड पर दो दोपहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में बाबूराव मोतीराम पारधी(वय 35) प्रवीण भागवत पाटिल, शाहपुर तालुका के जामनेर के (43 वर्षीय) और शालवड के चरण बोदड़े (वय 35)और देवनार गुजरी के 43 वर्षीय नारायण भगवान गवली गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जामनेर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में दोनों बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
COMMENTS