जामनेरकर के अनुरोध पर गरजू लोगो के लिए "ना नफा ना टोटा"के माध्यम से 10 रूप में मसाला खिचड़ी पार्सल का उद्धघाटन
सुबह 11 बजे युवा उद्यमी मुकेशभाऊ बोहरा और रवींद्र किशोर जोशी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जितेंद्र गोरे, कार्याध्यक्ष पवन माली, मिलिंद लोखंडे, जितेंद्र पालवे, संजय लखोटे, त्रिनेत्र गीता सेवा संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित थे।[post_ads]
शुद्ध, स्वच्छ और अच्छे स्वाद के त्रिवेणी संगम के साथ, मेनू 'मसाला खिचड़ी' अब पार्सल सेवा के माध्यम से मात्र 10 रुपये में 'नो प्रॉफिट नो लॉस' के आधार पर जरूरतमंदों को उपलब्ध होगी।
पार्सल सेवा होटल गोर सरकार, पचोरा रोड, जामनेर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध होगी।
COMMENTS