जौनपुर।
दबंगों ने की नाबालिग लड़के की जमकर पिटाई।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव में स्थित नवीन सब्जी मंडी में आज दोपहर को 11-12 बजे के लगभग एक नाबालिग युवक सब्जी मंडी परिसर में घूम टहल रहा था इसी दौरान उसे कुछ रुपया जमीन पर गिरे हुए मिले उसे वह उठा का अपने जेब में रख लिया।
इसी दौरान सब्जी मंडी के व्यापारियों ने एक राय होकर उसे पॉकेट चोर कह कर बेरहमी से उसकी जमकर धुनाई कर दिये यहां तक कि उसके शर्ट को निकाल कर उसे लात घुसो से मारा गया वह गिड़गिड़ाता रहा, हाथ जोड़कर रोता रहा कि मैं पैसा जमीन से गिरा हुआ पाया हूं ।
परंतु किसी को रहम नहीं आई और बुरी तरह से पिटाई की है इसका वीडियो वायरल हुआ।
वीडियो वायरल को देखकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने इसको संज्ञान लेते हुए तत्काल एसएचओ मडियाहू को निर्देशित किया है कि इसकी जांच करें और जो दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS