विधायक ने छात्र- छात्रों को ड्रेस व मास्क किया गया।
जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय पवारा में छात्र-छात्राओं में ड्रेस व मास्क, सैनिटाइजर वितरित का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ सुषमा पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं को ड्रेस व मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किया। उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा मील का पत्थर होता है। देश के नौनिहालों को जाति - पात से ऊपर उठकर देश धर्म के बारे में जानकारी देना ही शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक पहल साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि पुस्तकीय ज्ञान के अलावा बच्चों को कुमार्ग से बचाने के लिए र्नैतिक शिक्षा देना आज की परिवेश में नितांत आवश्यक है। उन्होंने ने नारी शिक्षा पर विशेष जोर दिया।इस अवसर पर प्रबंधक शैलेश सरोज, प्रधानाध्यापक राकेश पांडेय, शिक्षिका रेनू पाल, वीरेंद्र बिंद, शेष नारायण पटेल व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS