जौनपुर।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
मड़ियाहूं नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को प्रदेश भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सैकड़ों की संख्या में तहसील परिसर में पहुंचकर उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। उनकी 16 सूत्रीय मांगे थी जिसे उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से नारे लगाकर अपनी मांगों को उजागिर कर रहे थे उनकी पहली मांग ओलावृष्टि व बाढ़ से नष्ट फसलों के लिए किसानों को क्षतिपूर्ति का तत्काल प्रबंध हो गन्ना बिल का बकाया किसानों का भुगतान शीघ्र बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि रोकी जाए फर्जी एनकाउंटर बंद हो हिरासत में मौतों की न्यायिक जांच हो छात्रों की 5 महीने की लाक डाउन की अवधि फीस माफ की जाए बड़े स्कूल में पात्र गरीब छात्रों को प्रवेश दिलाया जाए बीएड व अन्य पाठ्यक्रमों में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्था लागू हो अपराधों की रोकथाम हो खासकर महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं पर पुलिस प्रशासन को प्रभावी व सख्त कार्रवाई के आदेश दिए जाएं सरकारी योजनाओं में वर्ग ख और ग के कर्मचारियों की संविदा प्रक्रिया पर रोक लगे समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को फर्जी आरोप लगाकर उनका उत्पीड़न तत्काल बंद हो राज सरकार में बेरोजगार युवाओं के लिए आजीविका की व्यवस्था न कर सके तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए लॉक डाउन के समय अपने घरों को लौटे प्रवासी मजदूरों को ₹15000 आर्थिक सहायता दी जाए जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए जनपद में निर्माणाधीन ओवरब्रिज मिर्जापुर जौनपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग का कार्य तत्काल पूर्ण कराई जाए जनपद में निरपराध पुलिस उत्पीड़न बंद कराया जाए जनपद में हो रहे लूट हत्या बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों पर रोक लगानी जाए कोरोना संक्रमित मरीजों की देखरेख में हो रही लापरवाही पर अंकुश लगाया जाए। इस तरह 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा गया इस मौके पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, राकेश मौर्या प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, कैलाश नाथ यादव पूर्व प्रमुख विधानसभा मडियाहू, राणा पुष्पेंद्र यादव ,बिरजू यादव ,गामा सोनकर, जय हिंद यादव ,राजेश यादव ,मंजूर हसन, ईशा फारूकी, सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्ट
COMMENTS