जौनपुर।
बिजली कटौती को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन।
मड़ियाहूं तहसील परिसर में आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती के विरोध में जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और धरना भी दिया उनका कहना है सरकार एक तरफ किसानों के लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक किसानों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करती है वही मड़ियाहूं रामपुर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती को लेकर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं संजय मिश्रा को ज्ञापन देते हुए यह आरोप लगाया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को धान की खेती पूरी तैयारी में है बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण किसानों को सिंचाई करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है सपा जिला महासचिव राजवीर यादव ने बताया कि किसानों की खेती इस समय तैयारी पर है बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण किसानों की तैयार धान का फसल बर्बादी के कगार पर है ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS