जौनपुर।
पुलिस ने किया 4 लोगों के खिलाफ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज।
मड़ियाहूं कोतवाली के अंतर्गत मड़ियाहूं नगर के गोला बाजार निवासी नाना व नाती के बीच आज शनिवार को जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग चोटिल हुए बताया जाता है कि बालमुकुंद व विजय जायसवाल के बीच पुरानी रंजिश व छींटाकशी को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें बालमुकुंद की पत्नी चंद्रकला तथा बेटा सोनू बुरी तरह से घायल हो गया चंद्रकला ने 4 लोगों के खिलाफ शुभम, सत्यम, संदीप पुत्र गण विजय जायसवाल व विजय जायसवाल पुत्र लालता प्रसाद के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 219/ 2020 धारा- 323, 504, 506 ,452 ,आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है उधर पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू ले जाया गया। जहां पर मौजूद महिला चिकित्सक ने इस बात को लेकर अड़ी रही कि पहले एफ आई आर की कॉपी हमको दीजिए ।
तब इलाज करेंगे इस बीच पीड़ित घायल व्यक्ति दर्द से कहरा रहा था । लोगों के बार-बार कहने के बावजूद महिला अपने कक्ष में मोबाइल चलाने में ही मस्त रही लोगों के शोर शराबा के 1 घंटे बाद तब इलाज जारी हुआ। महिला चिकित्सक ने इलाज तो जरूर शुरू किया परंतु अपने गुस्से का इजहार करते हुए रिपोर्ट में पीड़ित घायल व्यक्ति को अल्कोहल दिखा कर अपनी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया । इस रिपोर्ट के देखते हुए परिजनों में शोर-शराबा हो गया लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए। इसका पुनः परीक्षण कराने जिला अस्पताल जौनपुर जाने की बात कही।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS