पखांजुर- नगरपंचायत पखांजुर में असामाजिक तत्वों का आतंक बड़ा व्यपारियो के रखे गाड़ियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किया गया जिससे व्यपारियो में खासा नाराजगी देखी गई, पुराना बाज़ार में रखे ट्रक और पिकअप का काँच तोड़ा गया वही नया बाज़ार एक व्यापारी का नई कार का काँच तोड़ दिया गया, व्यपारियो का कहना है इस प्रकार का नुकसान होना हमारे लिये सुरक्षा पर सवाल उठता है? अब गाड़ियों के काँच तोड़ा जा रहा है कल को इंसान के साथ भी कोई घटना घट सकता है ? ऐसे में हम व्यपारी आम नागरिक सुरक्षित नहीं है लगता है, इस संबंध में व्यपारी द्वारा थाने में शिकायत की गई जब कि एक व्यापारी ने कहा कि CC tv कैमेरे में असामाजिक तत्वों का वीडियो कैद होना बताया गया है
बाइट - राजेश पॉल (पीड़ित)
COMMENTS