कोटेदारो ने विदाई समारोह का आयोजन किया ।
रामपुर। खाद्यान्न वितरण इंचार्ज सप्लाई इंस्पेक्टर शुशील कुमार पाण्डेय को शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब कोटेदारो ने विदाई समारोह का आयोजन किया ।जिसमें उपस्थित कोटेदारो ने फूल-माला पहनाकर उनके कार्यकाल की प्रंशसा करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारेखाद्यान्न इंस्पेक्टर शुशील कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए पूरी निष्ठा व इमानदारी से कार्य किया जाना चाहिए। जिससे लोग उनको याद करें।कार्यक्रम में उपस्थित
भाजपा जिलाध्यक्ष मछली शहर रामविलास पाल ने स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर विदाई दी।
इस मौके पर कोटेदार भाईया लाल,रिन्कू तिवारी, राजेश, महेंद्र यादव, मुनौवर अली,नरेंद्र प्रताप सिंह, चन्द्रबली,शिवधर यादव सहित क्षेत्र के समस्त कोटेदार मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS