जौनपुर
दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने 5000 नगदी सहित झाली लूटकर फरार ।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत स्थानीय कस्बा के मोहल्ला भंडरिया टोला स्थित पानी टंकी के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो लुटेरे घर में घुसकर महिला को कब्जे में लेकर आलमारी से नगदी समेत कान की बाली लूट कर फरार हो गए।
बताया जाता है कि नगर के भंडरिया टोला पानी टंकी के पास स्थित महबूब आलम का मकान है। शनिवार की दोपहर बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरे घर में महबूब की पत्नी को अकेला देख घुस गए। महिला ने जब विरोध किया तो एक ने महिला को धमकाकर कब्जे में कर लिया। दूसरे ने कमरे में रखी अलमारी से 5,000 नगद व एक जोड़ी सोने की बाली लेकर फरार हो गए ।महिला के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे तब तक दोनों नकाबपोश वहां से फरार हो चुके थे। महबूब ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर दे दिया है ।पुलिस घटना की जांच कर रही है। बता दें कि 3 दिन पूर्व इसी जगह नगर पंचायत के ई ओ की पत्नी कमला देवी से चैन लूटने में असफल रहे व एक माह पूर्व शिवपुर बाईपास तिराहे से मार्निंग वाक पर निकली अमरावती देवी से सोने की चैन बाइक सवार लुटेरे लूट कर निकल गए थे। मगर पुलिस ने किसी में कोई कार्रवाई आजतक नहीं की।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS