जौनपुर।
मड़ियाहूं तहसील परिसर में अवैध ऑनलाइन एवं कंप्यूटर टाइपिंग करने वालों की भरमार, हो रही राजस्व की हानि।
मड़ियाहूं तहसील परिसर में बिना लाइसेंस व ठेके के अवैध रूप से तहसील कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत से लगभग बीसो लोग दुकाने चला रहे हैं।वह लोग तहसील परिसर में दुकान खोल कर सरकारी विद्युत का अवैध रूप से उपयोग करते हुए। अपनी मशीनों से ऑनलाइन फार्म भर रहे हैं तथा खतौनी निकाल रहे हैं और कंप्यूटर टाइपिंग व फोटो बना रहे हैं। जिससे सरकारी राजस्व का एवं बिजली का अवैध रूप से प्रयोग हो रहा है। जिसको न तो तहसील प्रशासन ही रोक रही है।न ही विद्युत के कर्मचारी व अधिकारी गण जाच करके उनके खिलाफ कोई कार्यवाही कर रहे हैं। इतना ही नहीं शासन के नियमानुसार तहसील परिसर में यदि कोई ऑनलाइन फार्म, फोटोस्टेट या टाइपिंग करेगा तो उसका निश्चित शासन द्वारा ठेका लेकर उसका वार्षिक मूल्य सरकारी कोषागार में जमा करेगा। परंतु ऐसा नहीं हो रहा है और सभी अवैध लोगों द्वारा ऐसा कर कर कुछ निश्चित मासिक रकम तहसील कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिया जा रहा है। ऐसा अवैध रूप से दुकान करने वाले सरेआम लोगों से कह रहे हैं। जब इस संबंध में तहसीलदार मडियाहू ज्ञानेंद्र नाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। कोई व्यक्ति बिना ठेका लिए तहसील परिसर में दुकान नहीं चला सकता। यदि कोई बिना ठेके के दुकान चला रहा है। तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS