अंधे कत्ल का पर्दाफाश
कट्ठीवाड़ा। दिनांक 28.08.2020 को हुए विजय उर्फ विलया पिता ढेढिया तोमर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बैज थाना कट्ठीवाड़ा की मृत्यु हुई थी। जिसकी सूचना दिलीप पिता ढेढिया तोमर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बैज ने कट्ठीवाड़ा थाने पर की थी, दिलीप द्वारा बताया गया था कि ग्राम बैज में पानी की टंकी के पास विजय मोटरसाइकिल से गिर गया है और शायद इस दुर्घटना में सिर में लकड़े की चोट लगने की वजह से अधिक खून बह जाने के कारण विजय की मृत्यु होना बताया गया।
रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 19/2020 धारा 174 जा. फौ. का कायम कर जांच में लिया गया मर्ग जाँच व पी.एम. रिपोर्ट से मामला माथे पर धारदार हथियार से चोट लगने के कारण अधिक मात्रा में खून बह जाने के कारण मृत्यु होना पाया गया। जिसको अज्ञात आरोपियों द्वारा दुर्घटना का रूप देकर मामले को भटकाने की कोशिस की गयी थी। पी.एम रिपोर्ट से मामला साफ हत्या का नज़र आ रहा था जिसे धारा 302 के तहत हत्या का पाया जाने से अपराध क्रमांक 109/2020 पंजीबध्द किया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विपुल श्रीवास्तव महोदय के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिट्टू सहगल अलीराजपुर तथा एस.डी. ओ.पी. महोदय धीरज बब्बर अलीराजपुर के नेतृत्व में हत्या की गुत्थी सुलझाने कर अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। जिन्होंने अथक प्रयास कर सिर्फ 7 दिवस में दो आरोपियों क्रमशः जितेंद्र पिता सन्नू कनेश उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बैज होली फलिया तथा विलु उर्फ बिलू पिता नायक कनेश उम्र 47 वर्ष निवासी सदर को दिनांक03.09.2020 को गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त लोहे का तेज धारदार फालिया जप्त किया गया।
[post_ads]
मामला पुरानी रंजिश का था मृतक विजय उर्फ विलिया द्वारा सन 2008 में आरोपी जितेंद्र कनेश के पिता सन्नू कनेश की हत्या कर दी थी। इसी रंजीश के चलते आरोपी जितेंद्र ने अपने काका विलु उर्फ बिलु के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
आरोपियों की पतारसी में निरीक्षक एम.एस. कटारा, सउनि. महेंद्र ठोम्बरे, प्रआर.172मधुराजसिंह,आर.467 दीपेश आदि सराहनीय योगदान रहा।
टीम को पुरष्कृत करने की घोषणा की है
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने पर पुलिस टीम को पुरष्कृत करने की घोषणा की गई है।
संवाददाता शाहिद शैख़
COMMENTS