आशीष रावत मध्यप्रदेश -मध्यप्रदेश में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर सरकार एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी। कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान सरकार ने यह निर्णय लिया है। शहरों में इस बार पंडाल लगाए जाएंगे।आदेश के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार दुर्गा पूजा पंडाल में 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
नियमों का पालन हो सके, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया गया है। पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकतम 100 लोग पूजा स्थल पर जमा हो सकेंगे। आदेश के मुताबिक पंडाल में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भी ध्यान देना होगा। इसके अलावा सरकार ने दुर्गा पूजा आयोजित कराने वाले कमेटियों को पंडालों में सैनिटाइजर और हैंड वाश की भी व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है।
पंडालों में मूर्ति का साइज क्या होगा, इसे लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। सरकार जल्द ही इसे लेकर भी एक गाइडलाइन जारी करेगी। सरकार के इस फैसले से मूर्तिकारों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि मूर्ति की बिक्री नहीं होने की वजह से उनके सामने आर्थिक तंगी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
COMMENTS