कांकेर जिले के अंतर्गत बांदे थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही लगातार क्षेत्र में शराब की अबैध तस्करी पर रोक लगाने बांदे पुलिस द्वारा शराब के अबैध कारोबार को अंजाम देने वाले गिरोह को दबोचा गया मामला है बांदे थाना क्षेत्र का जहाँ से महाराष्ट्र का सीमा सटा हुआ होने पर बांदे से शराब को आसानी से पार कर लिया जाता है? जो की बांदे पुलिस द्वारा बोलेरो और मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहे लोगो को अलगअलग जगहों से पकड़ कर धारा 41,42/2020,34(2) आबकारी एक्ट के तहत रतन ठाकुर,अमर बढ़ाई, सुब्रत दत्ता,दीपंकर कुण्डू, दिलीप लोकमी,दशरथ पोटाई, के खिलाफ कार्यवाही की गई,बांदे पुलिस की इस कार्यवाही पर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा वही क्षेत्र के लोगो मे दबी आवाज पर चर्चा भी है कि कुछ आरोपी वर्तमान शासन के पार्टी से ताल्लुकात की आशंका जताई जा रही हैं जो कि परलकोट के लोगो मे नाराजगी का विषय भी बना हुआ देखा जा रहा है? gadi no
COMMENTS