जमालिया ग्राम के एक घर में लगी भीषण आग।
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत जमालिया ग्राम बाबा कुटीर के पास अरविंद पटेल पुत्र जवाहिर सुनील पटेल पुत्र मिठाई लाल के घर में लगी भीषण परिवार के सीमा देवी का कहना है । कि परिवार के सभी लोग खेती के कार्य से खेत में गए हुए थे। जब शाम को सीमा देवी घर वापस लौटी तो घर में से धुआं निकलता देख अगल-बगल के लोगों को इकट्ठा किया।
आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में धू धू कर आग जलने लगा। जिसे देख परिवार के लोगों ने घर में रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला जिस से बड़ी दुर्घटना होते होते बची। तथा ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिससे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड वह ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे से आग बुझाने में लगी हुई लेकिन आग पर अभी भी काबू नहीं पाया गया है, फायर ब्रिगेड व ग्रामीण अभी भी आग बुझाने की कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS