संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर की ख़बर
पखांजुर- ।बस्तर विश्वविद्यालय की 2018 की एम. ए.अंतिम परीक्षा में शा.भानुप्रताप देव महाविद्यालय -कांकेर सम्मलित कुमारी सुप्रिया विस्वास ने भूगोल विषय में 76% अंको के साथ पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की।विश्वविद्यालय तथा कांकेर महाविद्यालय ने उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। कु . सुप्रिया पी.व्ही.15 (गोविंदपुर) निवासी श्री हरिपद विस्वास और श्रीमती महारानी विस्वास की सुपुत्री है। कु. सुप्रिया ने 12 वी परीक्षा शा. उ. मा. शाला -पखांजुर से तथा बी. ए. की परीक्षा स्वधायी उत्तीर्ण की।वर्तमान में कु सुप्रिया सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय -राजिम से बी.एड.अंतिम में अध्ययनरत हैं। भविष्य में कु सुप्रिया प्राध्यापक बनना चाहती हैं तथा इस क्षेत्र के ख़ासकर दूर दराज इलाको के बेटियो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं।परोलकोट के सभी निवासी कु.सुप्रिया के इस उपलब्धि है गौरान्वित है तथा उनकी उज्ज्बल भविष्व की कामना करते हैं ।
कृष्णेन्दुआइच,
पखांजुर, कांकेर।
COMMENTS