(प्रयागराज) मऊ आइमा में परवीन बानो और पति वसीम मऊ आइमा के रहने वाले है।
परवीन जिनके 5 बच्चे हैं ।मोहम्मद वसीम ने पत्नी परवीन बानो के होते हुए दूसरी शादी कर ली है। और परवीन को डराया और धमकाया कि तेरे भाइयों को जान से मार दूँगा अगर उन्हें खबर दी तो और परवीन बानो के सारे गहने भी छीन लिया उसके साथ में भी धमकी भी दे रहा है और परवीन को घर में घुसने नहीं दिया घर के अंदर जबरदस्ती जाने पर तीनों बहनों ने उनकी खूब पिटाई की उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया बोला अगर घर के अंदर आओगे तो जला कर मार देंगे वह 5 बच्चों को लेकर कहां जाए और बात बात पर धमकी देते हैं। कहते हैं जाकर अपने मायके से पैसे लेकर आओ ₹200000 दे चुके हैं अब गाड़ी मांग रहे हैं उनके बच्चों को भी डराया धमकाया उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे दी उनकी सास हसीना बानो कहती है । अगर करोगी तो पैसे लेकर तेरी कंप्लेन रुकवा देंगे महिला इस दुविधा में बहुत ही परेशान है वह इस बात से भी डर रही है कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं होगी और कहते हैं मैं तो दो नंबर का काम करता हूं मैं हर जगह से खुद को बचा लूंगा और पीड़ित अब बहुत परेशान हैं पीकर आते थे और उन्हें उनकी खूब पिटाई करते थे और दूसरी शादी के बारे में इन्हें कुछ पता नहीं था ससुराल वालों को पता था बेटा साहिब 12 साल का है बेटी सिमरन 10 साल की है शालू 7 साल की है अलशिफा 5 साल की है हमारे 2 साल गांव मुस्ताबाद थाना मऊ प्रयागराज इलाहाबाद ।
COMMENTS