जौनपुर।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक का हाथ व पैर कटा हुआ गंभीर रूप से घायल।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत कस्बा मड़ियाहूं के दिलावरपुर गांव निवासी एक युवक का ट्रेन की चपेट में आकर दाहिना हाथ व दाहिना पैर कट गया ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर के दिलावरपुर गंज निवासी दीपक पुत्र मोतीलाल 22 वर्ष मंगलवार की रात लगभग 10:30 बजे मड़ियाहूं से रेलवे पटरी पकड़ कर अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही चुटका माता मंदिर पुलिया के पास पहुंचा था मुंबई जा रही गाजीपुर बांद्रा टर्मिनल ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका एक दाहिना हाथ व एक दाहिना पैर कट गया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं भेजा ।जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां से उसका उपचार वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS