जौनपुर ।
टीन शेड के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे वीडियो हुआ वायरल।
जफराबाद थाना अंतर्गत ग्राम गोपीपुर राजभर बस्ती में गुरुवार की देर रात सीमेंट रखने के आपसी विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हो गए लाठी-डंडे लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मामला को संज्ञान लेते हुए तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया ग्राम गोपीपुर के उमेश राजभर 40 वर्ष एक भूमि पर ईमेल सेट लगाए थे इस दौरान दूसरा प्रेमचंद राजभर ने उक्त जमीन को अपना बताते हुए मौके पर पहुंचकर वाद विवाद शुरु कर दिया। कुछ देर बाद लाठी-डंडे चलने लगे जिससे उमेश राजभर की तरफ से 2 लोगों के सिर अथवा में चोट आई जबकि दूसरा पक्ष प्रेमचंद की तरफ से तीन लोग घायल हो गए पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया दोनों पक्षों का मेडिकल भी कराया। वहीं सीओ सदर सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में दोनों पक्षों की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।वहीं इस मामले में मौके से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक जमीन पर लाठी लगने से घायल होकर गिर गया है। जबकि महिलाओं के बीच बचाव करने पर उन पर भी हमला किया गया। लगभग 2 मिनट के वीडियो में दर्जन भर के करीब लोग आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वही वीडियो को संज्ञान में लेकर आओ आरोपों को चिन्हित करने के प्रयास में जुटी हुई है पुलिस ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS