जौनपुर।
चोरों का हुआ हौसला बुलंद नगदी सहित लाखों के माल पर किया हाथ साफ।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत के रामपुर नद्दी गांव में बीती रात को छत के रास्ते घर में घुसकर हौसला बुलंद चोरों ने 30,000 नगदी सहित लाखों का जेवरात ले जाने में सफल रहे। बताया जाता है कि गांव के चंदन सिंह पुत्र भीमसेन सिंह जो कि क्षेत्र पंचायत सदस्य है। बीती रात को परिवार के लोग भोजन करने के बाद घर में अपने अपने कमरों में सो गए थे कि रात्रि में चोरों ने छत के रास्ते मकान में घुस गए और कमरे में घुसकर सारा चीज खंगालने लगे जिसमें से उनके हाथ तीस हजार नगद सहित लगभग लाखों के आभूषण हाथ लग गए जिसे ले जाने में वे सफल रहे। इस घटना की वारदात से परिवार के लोग पूरी रात्रि अनभिज्ञ रहे सुबह होने पर इसकी जानकारी लोगो को हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया।परिजनों के अनुसार चोरो ने लगभग तीन लाख का सामान ले जाने में सफल रहे। इसकी तत्काल सूचना लोगों ने मडियाहू कोतवाली में दिया जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस एक्शन में आकर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगी। प्रभारी निरीक्षक घनश्याम शुक्ला ने कहा इस घटना का जल्दी पर्दाफाश करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS