जौनपुर।
दो दिन से लापता किशोरी की हत्या कर मक्के के खेत में फेंका गया शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा कुंभ में दिनांक 6 जुलाई 2020 दिन गुरुवार की शाम से लापता किशोरी का शव मक्के के खेत में मिलने से ग्रामसभा कुंभ सहित अगल-बगल के इलाकों में सनसनी फैल गई।
घटना के बारे में बताया जाता है मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कुंभ गांव निवासी को लाई सरोज की ही 11 वर्षीय पुत्री रेशमा सरोज गुरुवार की शाम से गायब हो गई थी परिजन पिछले 2 दिनों से उसे खोज रहे थे । शुक्रवार को ग्राम प्रधान सुशील सरोज द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस भी लड़की के परिजनों के साथ खोजबीन में जुटी रही लेकिन लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल सका ।शनिवार की सुबह श्रीपालपुर गांव निवासी राजकुमार के मक्के के खेत में घास काटने के लिए गई महिलाओं घास काटते वक्त लाश देखी तो हड़कंप मच गया। और शोर मचाने लगी शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। युवती का गला रेत कर हत्या करने के बाद चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था। तथा उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। और उसके कपड़े भी फटे हुए थे जिससे ने दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कोतवाली मड़ियाहूं को दी गई। सूचना को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिए। तथा क्षेत्र के मड़ियाहूं ब्लाक प्रमुख लाल प्रसाद यादव के साथ कई लोग धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि पुलिस अधीक्षक मौके पर आए और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के खिलाफ कार्यवाही करें। ग्रामीणों ने शव ले जाने का विरोध किया। और नारेबाजी करने लगे पुलिस जबरन शव को कब्जे में लेकर चली गई। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने ब्लाक प्रमुख को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने । और धरने पर बैठे रहे। थोड़ी देर में अगल बगल के इलाके के सभी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। घटना में को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया और धरना पर लोग बैठे लोगों को समझाया । समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे और धरना जारी रहा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में चोरी, छिनैती, मारपीट एवं हत्या जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। जो चिंता का विषय है। जिसे संज्ञान में लेकर प्रशासन को जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS