जौनपुर
एक युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गया।
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार के पास वैष्णो माता मंदिर के सामने एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई ।सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है। कि इसी थाना क्षेत्र के भधौर गांव निवासी महेंद्र यादव 25 वर्षीय पुत्र राहुल यादव बढ़ उर गांव निवासी उक्त मंदिर के सामने खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था।
उसे दिनेश पुत्र मेवालाल ग्राम भदौरा निवासी द्वारा बुधवार रात्रि लगभग 11:00 बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घायल को जिला अस्पताल लाने वाले व्यक्ति दिनेश ने बताया कि किसी वाहन से टकरा जाने के कारण उसकी मृत्यु हुई है उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ बाइक पर सर्वेश यादव भी था जिसे कोई चोट नहीं आई फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है राहुल की मौत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है इसे लेकर अलग-अलग चर्चा जहां चल रही है वहीं पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS