कुल्लू :-सैंज घाटी के शेन्शर मे तुंग गांव में गंगाराम जोकि शहनाई वादक है कुछ समय पूर्व गिरने के कारण वह अपंग हो गया है लेकिन अभी भी उन्होंने शहनाई वादक का काम नहीं छोड़ा उनसे पूछने पर यह ज्ञात हुआ कि शहनाई वादक का कार्य करके ही घर परिवार का खर्चा चलता था
लेकिन अब अपंग होने के कारण भी शहनाई वादक का कार्य कर रहा हूं ताकि हमारी संस्कृति भी बची रहे और आने वाली पीढ़ी को भी हमारी संस्कृति का ज्ञान हो गंगाराम के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं और यह अत्यंत ही गरीब है लेकिन इनके हौसले के आगे हम नतमस्तक है
कि इन्होंने आज भी हमारी संस्कृति को जीवित रखा और बिना किसी की मदद के आपने परिवार क पालन पोषण कर रहे है. प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया
जतिन कुमार
एरिया मैनेजर हिमाचल प्रदेश ऑल
COMMENTS