(प्रयागराज ) नैनी ट्रिगर कॉफी हाउस (ट्रिगर कॉफी हाउस) का भव उदघाटन करने पहुंचे डॉक्टर महेश चंद्रा । बता दे की यह भागीदारी आंदोलन मंच के युवा नेता कैफी सुलतान का रेस्टोरेंट उद्घाटन करने के लिए वहां पर पहुंचे डॉक्टर महेश चंद्रा भागीदारी आंदोलन मंच के राष्ट्रीय महासचिव पहुँच कर वहाँ पर आन बान शान बढ़ गई और उन्होंने आशीर्वाद भी दिया युवा नेता कैफ़ी सुल्तान जी को कि वह बहुत ही नेक काम कर रहे हैं। और बता दे कि लॉकडाउन के चलते नियम का पालन करते हुए दूरी बनाकर के उद्घाटन का समारोह किया ।
भागीदारी संकल्प मोर्चा के युवा नेता कैफ़ी सुल्तान जी की संस्कृति और सम्मान और ये सब सारी तरक्की उनके माता पिता के द्वारा ही मिली है। युवा नेता कैफ़ी सुल्तान अपना आदर्श अपने माता पिता को मानते हैं।
[post_ads]
भागीदारी संकल्प मोर्चा के युवा नेता कैफ़ी सुल्तान की माता जी हमेशा यही बात कैफ़ी सुल्तान नेता जी को यही कहती थी पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी इसलिए नहीं डरता कि डाल हिल रही है, क्योंकि पंछी डाली में नहीं अपने पंखों पर भरोसा करता है।
जिन माता की इतनी विशाल प्रदर्शनी संस्कृति ऐसी हैं ।तो उनके सपुत्र कैसे होंगे भागीदारी संकल्प मोर्चा के युवा नेता कैफ़ी सुल्तान हमेशा गरीबों की मदद करते रहते हैं। दूसरे लाक डाउन में गरीबों की काफी मदद की और उन्होने कहाँ की पिछड़ों, दलितोें अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीड़न को तत्काल रोका जाय। बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय और किसानों को खाद, बीज व कीटनाशक दवायें उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा
किसानों को उनकी ऊपज का समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाय। छोटे व मझलें किसानों, दुकानदारों/व्यापारियों का कर्ज बिजली का बिल माफ किया जाय लाॅकडाउन के कारण गरीब किसानों व मजदूरों की आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब हो गयी है। इसलिए हमारी मांग है कि उनके बच्चों से अप्रैल, मई व जून की फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा किया जाय यह सब बात कि गई ३१ जुलाई नैनी_प्रयागराज में" ट्रिगर कॉफी हाउस एंड फैमिली रेस्टोरेंट" का उद्घाटन राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी( पी)के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉक्टर महेश चंद्र प्रजापति पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश सरकार ने फीता काटकर किया साथ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर श्री विकास सिंह पटेल अन्य साथी गण उपस्थित रहे ।
और कहाँ पर मौजूद रहे कैफ़ी सुल्तान युवा नेता निर्मला सुदर्शन महिला मंच जिलाध्यक्ष नागेंद्र मोरिया विमला देवी जिला उपाध्यक्ष काजल जिला सचिव व अन्य लोग वहां पर मौजूद रहें।
COMMENTS