आशीष रावत मध्यप्रदेश -रायसेन में 24 घंटे से जारी बारिश के चलते वहां के बारना डैम के आठ गेट खोल दिए गए हैं, जिससे बारना पुल पर 20 फीट पानी भर गया है।जबलपुर-जयपुर नेशनल हाइवे बंद करना पड़ा है....
प्रदेश भरी बारिश के चलते कई मार्ग बंद है। रायसेन में बीती रात से जारी तेज बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इससे शुक्रवार की सुबह 6 बजे बारना डैम के 8 गेट खोल दिए गए। इससे बरेली में बारना पुल पर करीब 20 फीट पानी आ गया।
इससे नेशनल हाइवे-12 जयपुर-जबलपुर मार्ग में आवागमन बंद हो गया।इसके अलावा बेगमगंज-गैरतगंज क्षेत्र में कहूला पुल पर पानी आ जाने भोपाल मार्ग बंद हो गया। जिले में 24 घंटे में 122 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इससे अब यहां पर बारिश का आंकड़ा बढ़कर 1007 मिमी पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं बरेली में निचली बस्ती से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।क्षेत्र में रात भर से हो रही भारी बारिश के कारण बारना बांध का जलस्तर बढ़ने के कारण वरना विभाग द्वारा बारना बांध के 8 गेट आज सुबह 6 बजे खोल दिये गये है। नेशनल हाइवे-12 बारना नदी पर फिर से पानी आने से होगा आवागमन बंद हो गया है। बाड़ी खुर्द और बाड़ी कला का संपर्क टूटा इस वर्ष पहली बार आया बाड़ी कला के पुल पर पानी प्रतिदिन सभी आवश्यक वस्तुओं के लिए बाड़ी कला के लोगों को आना पड़ता है। वहीं बाड़ी खुर्द में आज आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
COMMENTS