जौनपुर।
लॉकडाउन व शासन के निर्देशों का पालन कराने हेतु निकाला गया फ्लैग मार्च।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मड़ियाहूं कस्बे में त्योहारों को देखते हुए पुलिस व प्रशासन अलर्ट है। रविवार को देर रात्रि लगभग 8:00 बजे क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लॉक डाउन का पालन करने की अपील के साथ ही अनावश्यक घर से बाहर घूमने वालों पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई ।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए नगर में भीड़ को नियंत्रित करने और अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कोतवाली स्थित गांधी तिराहे से होकर मोहल्ला सदरगंज, महतवाना ,गोला बाजार, आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों से होकर गुजरा ।इस दौरान उप निरीक्षक शिव पूजन सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च के बाद क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर नगर वासियों से यह अपील किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मांस का प्रयोग नियमित रूप से करें।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS