जौनपुर।
पीड़ित परिवार को सांसद मछलीशहर द्वारा दिया गया आर्थिक मदद।
मड़ियाहूं जौनपुर। बीते शनिवार को कुंभ गांव में 11 वर्ष की रेशमा सरोज पुत्री लाई सरोज की निर्मम हत्या हो गई थी। सोमवार को सांसद मछली शहर बीपी सरोज मृतक लड़की के घर पहुंच कर परिजनों को आश्वासन दीया कि उनके साथ न्याय होगा। प्रशासन द्वारा 10 लाख की सहायता राशि के लिए कहा एसडीएम मड़ियाहूं कौशलेश मिश्रा को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार को कम से कम एक बिघा कृषि योग्य जमीन आवंटित 1 हफ्ते के अंदर कराएं पीड़ित की आर्थिक हालत देखते हुए सांसद जी ने मौके पर ही ₹11 हजार मदद के रूप में दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू ने ₹5000 की सहायता राशि प्रदान की इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह शीतलगंज मंडल अध्यक्ष रवि शंकर दुबे ,अजय मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, चंदन केसरी विपिन दुबे नरेंद्र पांडे सोना सिंह, मोंटी अग्रहरि तथा शीतल मंडल के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS