जौनपुर।
पारिवारिक कलह में युवक ने खाया कीटनाशक दवा हालत गंभीर।
सुरेरी थाना अंतर्गत एक गांव निवासी युवक जिसका नाम रोहित गौड़ पुत्र कल्लू गौड़ उम्र लगभग 27 वर्क पारिवारिक कलह के कारण कीटनाशक दवा खाकर अपने ससुराल काजीपुर जमालपुर पहुंच गया जहां वह उल्टी करने लगा हालत गंभीर देख कर उनके ससुराल और अगल-बगल के लोग उससे पूछताछ किए वह अचेत हो गया तलाशी लेने पर उसके जेब से कीटनाशक दवा की शीशी निकली । जब ससुराल जनों द्वारा 112 नंबर पुलिस को सूचना देते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं ले गए। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक देखकर उसे जिला अस्पताल जौनपुर उचित इलाज हेतु रेफर कर दिया। ससुराल के लोगों ने बताया कि रोहित गौड़ पुत्र कल्लू गौड़ बेरोजगार था। रोजगार हेतु अपने पिता से व्यवसाय करने हेतु पैसा मांग रहा था। उसी बात के विवाद विवाद को लेकर उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS