जौनपुर।
शौचालय की सफाई करके वापस जा रहा टैंक पलटने से दुकान सहित पूरे मोहल्ले में फैली गंदगी
मड़ियाहूं नगर पंचायत के कस्बा मड़ियाहूं में एक प्राइवेट शौचालय सफाई टैंक द्वारा सफाई करके टंकी में शौचालय का दुर्गंध युक्त मलवा भरकर ट्रैक्टर से ले जाए जा रहा था कि जैसे वह गंज गली से मुख्य मार्ग पर जा रहा था कि ट्रैक्टर हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था की चालक की टैक्टर पर नियंत्रण खो देने के कारण ट्रैक्टर टैंकर सही मंदिर के चबूतरे को छतिग्रस्त करता हुआ पलट गया जिससे मंदिर का चौतरा पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया और जिस मलबे को वह ट्रैक्टर अपने लगे टंकी में भरकर जा रहा था वह संपूर्ण बलवा श्याम बाबू एंड संस दवा की दुकान में तथा गली में पलट गया जिससे टंकी मैम भरा हुआ गंदगी दुकान समेत संपूर्ण गली में फैल गया जिससे संपूर्ण गली में दुर्गंध फैल गया और जिससे गली व मोहल्ले में रहने वाले निवासियों में महामारी फैलने का भय व्याप्त हो गया और लोग हैरान व परेशान हो गए हैं वहीं 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ ट्रैक्टर व टैंक को वहां से बाहर निकाला गया। और नगर पंचायत मड़ियाहूं द्वारा टंकी में पानी भर भर कर पूरे गली की सफाई कराई गई तथा दवा का भी छिड़काव किया गया जिससे लगभग 4 घंटे बाद गंज गली के निवासियों को राहत महसूस हुई।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS