आशीष रावत मध्यप्रदेश - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज होशंगाबाद के बाढ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया है....
प्रदेश में आई बाढ़ ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली न जाकर अचानक सीहोर नरसरूल्लागंज होशंगाबाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। सी एम शिवराज ने आज होशंगाबाद जिले के उन क्षेत्रो में जनता से मुलाक़ात की जहाँ बाढ़ की वजह से हालात बिगड़े थे।शिवराज सिंह आज हेलीकाप्टर से होशंगाबाद पहुंचे जहाँ उन्होंने शहर की उन बस्तियों का दौरा किया जहा नर्मदा तवा की वजह कालोनियों में पानी भरा गया था। सी एम ने जिले के बाबई क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया है। बाबई क्षेत्र के बालाभेट गांव में जाने का रास्ता नहीं था गांव के चारों और पानी ही पानी भरा था स्थानीय प्रशासन ने सी एम की सुरक्छा को लेकर नाव से ले जाने में आना कानी की उसके बाबजूद सेना की वोट से सी एम बाढ़ से घिरे गांवों के दौरे पर निकल पड़े। सी एम शिवराज जी से जब मीडिया ने पूछा कि आप नाव से जायेंगे तो सी एम ने अपने चित परिचित अंदाज में जबाब दिया जनता के प्रति मेरी जबाबदारी है राजधर्म ये ही कहता है। जनता परेशान होगी तो मुझे चेन कहा मिलेगा। उनके सुख सुख का ख्याल मुझे रखना है इसलिए आज मिलने आया हूँ। सी एम शिवराज को अपने नजदीक देखकर गांव वालों की आँखों में आंसू आ गए। वही सी एम ने ग्रामीणों को ये भरोसा दिलाया कि पूरी सरकार आपके साथ है हर सम्भव मदद की जाएगी। जिंदगी को पटरी पर लाकर ही दम लूंगा । सी एम ने ग्रामीणों को भोजन पैकेट भी बांटे। इस मोके पर स्थानीय विधायक डाक्टर सीता सरन शर्मा सहित जिला अध्यक्छ माधवदास अग्रवाल पियूष शर्मा सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे ।
COMMENTS