जौनपुर।
शराब की दुकान के सामने से हुई बाइक चोरी।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत कस्बा मड़ियाहूं के वाराणसी रोड स्थित शराब की दुकान के सामने से खड़ी हीरो होंडा मोटरसाइकिल मिनटों में रहस्यमय तरीके से हुई चोरी। घटना के बारे में बताया जाता है। कि सलारपुर ग्राम निवासी राजकुमार पुत्र सियाराम हीरो होंडा मोटरसाइकिल लेकर मड़ियाहूं नगर स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने आया था ।वह शराब की दुकान के सामने सड़क पर बाइक खड़ा करके दुकान पर शराब लेने गया। जैसे ही वह वहां से वापस लौटा तो बाइक अपने स्थान पर नहीं थी। इधर उधर तलाश करने पर बाइक नहीं मिला तो 3 अगस्त 2020 को कोतवाली मड़ियाहूं में लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS