जौनपुर।
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में कोई बुजुर्ग की मौत।
नेवढ़िया थाना अंतर्गत शेखपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में घायल वृद्ध की मौत हो गई घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शेखपुर निवासी सभा शंकर यादव उम्र लगभग 65 वर्ष जो की अपनी जमीन के संबंध में जौनपुर दीवानी न्यायालय से नाप कराने के लिए कोर्ट कमीशन मंगाया था । टीम जमीन की नाप कर रही थी । कि इसी दौरान विपक्षी दबंगों ने सभा शंकर के ऊपर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए । परिजन इलाज हेतु गोपालापुर अस्पताल ले आए । जहां पर उनकी मौत हो गई । इसकी खबर सुनते ही शेखपुर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई सूचना मिलते ही नेवढ़िया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मामला दो समुदायों का होने के नाते भारी पुलिस बल मौके पर बुला ली गई है। जिससे पूरा ग्राम छावनी में तब्दील हो गई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS