पखांजुर- आज दिनांक 28/08/2020 को अगस्त क्रांति के चौथे चरण के तहत विकासखंड स्तरीय ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी(रा.) -पखांजुर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री छ. ग. शासन एवम मुख्यसचिव महोदय छ. ग. शासन को भेजा गया। एल.बी. एवम शिक्षक संवर्ग की समस्याओं से अवगत करवाते हुए 2 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके साथियों को वेटेज देते हुए नबम्बर माह के वेतन के साथ भुगतान कर जुलाई से नियमित मानने,तथा जनघोषणा पत्र के वादों क्रमोन्नति,पदोन्नति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली,अनुकम्पा नियुक्ति व जनवरी 19 से लंबित मंहगाई भत्ते के वायदे को पूर्ण करने आवश्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया। छ. ग. टीचर्स एसोसिएशन- कोयलीबेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद ठाकुर ने कहा हैं कि उपरोक्त मांगो को लेकर अगस्त क्रान्ति के तहत इससे पहले तीन चरणों मे शासन को अवगत कराया गया,पर अब तक कोई उचित पहल शासन की और से नही किया गया, अतः शासन से निवेदन है कि उपरोक्त मांगो को अविलम्ब पूरा किया जाये।आज ज्ञापन सौपेंते समय छ. ग.टी.एसो.- कोयलीबेड़ा के अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर, कांकेर जिला संगठन सचिव राम मनोरथ राय,ब्लॉक संयोजक प्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष बरुण कीर्तनिया, संगठन महामंत्री परिमल रॉय, कोषाध्यक्ष राम भुवन वर्मा, तारक दास,संतोष ठाकुर, रिखीराम भुआर्य,द्वारिकप्रासाद सोनवानी,होमलाल कंवर और मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आइच उपस्थित थे । ज्ञापन सौपने के वक्त COVID-19 के शासन के सभी गाइडलाइन्स एवम सभी ने आवश्यक सामाजिक दूरी का पालन भी किया।।
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS