कस्बा चौकी प्रभारी करते है,अधिकारियों को गलत रिपोर्ट, बनाते है लोगो को अपराधी
कस्बा बाँसी पुलिस चौकी इंचार्ज ओमकार की कार्यप्रणाली वास्तव में समझ से अप्रेय है,जिससे लोगो मे पुलिस के प्रति विस्वास कम होता जा रहा है,
कस्बा बाँसी में सन्तोष कुमार / का विबाद वरसादी पानी ने निकास को लेकर हुआ था, इंचार्ज के पास संतोष जैन ने सूचना दी,इंचार्ज ने मौके पर जाकर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए वादी से कुछ न कहकर संतोष जैन पर भारी दबाब डाला, संतोष जैन हाई ब्लड प्रेसर के मरीज है, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई, तब संतोष कुमार की पत्नी ने यह सूचना बाहर निवास कर रहे अपने पुत्रों को दी
संतोष कुमार एक बुजुर्ग व्यक्ति है,मोहल्ले का एक परिवार हमेशा मकान छोड़ने पर,या पलायन करने पर विवश करता है,इसलिए तरह तरह की धमकी,अश्लील छीटाकशी करते है जिससे संतोष कुमार मकान छोड़कर भाग जाएं,
जब इसकी शिकायत ललितपुर झांसी संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनुराग शर्मा जी से की तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेकर पुलिस कप्तान से कहा,पुलिस कप्तान ने कस्बा बाँसी चौकी इंचार्ज से बात की तो कस्बा इंचार्ज ने बात को टाल मटोल कर कप्तान से रफा दफा की बात कहकर मामले को टाल दिया ब सम्बंधित अधिकारियों को गलत सूचना प्रेषित कर दी,ओर सन्तोष कुमार पर भारी दबाब बना दिया, जब ये बात संतोष के पुत्रों को पता चली तो उन्होंने एक बार फिर सांसद जी से बात की बात की, सांसदजी ने गम्भीरता दिखाते हुए, मामले के जांच करने के आदेश प्रेषित किया है
कस्बा बाँसी पुलिस चौकी इंचार्ज ओमकार की कार्यप्रणाली वास्तव में समझ से अप्रेय है,जिससे लोगो मे पुलिस के प्रति विस्वास कम होता जा रहा है,
कस्बा बाँसी में सन्तोष कुमार / का विबाद वरसादी पानी ने निकास को लेकर हुआ था, इंचार्ज के पास संतोष जैन ने सूचना दी,इंचार्ज ने मौके पर जाकर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए वादी से कुछ न कहकर संतोष जैन पर भारी दबाब डाला, संतोष जैन हाई ब्लड प्रेसर के मरीज है, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई, तब संतोष कुमार की पत्नी ने यह सूचना बाहर निवास कर रहे अपने पुत्रों को दी
संतोष कुमार एक बुजुर्ग व्यक्ति है,मोहल्ले का एक परिवार हमेशा मकान छोड़ने पर,या पलायन करने पर विवश करता है,इसलिए तरह तरह की धमकी,अश्लील छीटाकशी करते है जिससे संतोष कुमार मकान छोड़कर भाग जाएं,
जब इसकी शिकायत ललितपुर झांसी संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनुराग शर्मा जी से की तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेकर पुलिस कप्तान से कहा,पुलिस कप्तान ने कस्बा बाँसी चौकी इंचार्ज से बात की तो कस्बा इंचार्ज ने बात को टाल मटोल कर कप्तान से रफा दफा की बात कहकर मामले को टाल दिया ब सम्बंधित अधिकारियों को गलत सूचना प्रेषित कर दी,ओर सन्तोष कुमार पर भारी दबाब बना दिया, जब ये बात संतोष के पुत्रों को पता चली तो उन्होंने एक बार फिर सांसद जी से बात की बात की, सांसदजी ने गम्भीरता दिखाते हुए, मामले के जांच करने के आदेश प्रेषित किया है
COMMENTS