जौनपुर।
तीन शातिर चैन स्नैचर दो बाइक 4 मोबाइल वह हजारों रुपए के साथ हुए गिरफ्तार।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चड़ई नहर पुलिया पर 3 शातिर चैन स्नैचर को किया गिरफ्तार।
क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने बताया कि बुधवार की भोर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के चड़ई नहर पुलिया पर चेन स्नेचर खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई ।जहां पहले से मौजूद बदमाश पुलिस को आते देख भागना चाहे। लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
[post_ads]
गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी मे उनके कब्जे से 2 अदद मोटरसाइकिल, 4 अदद मोबाइल व रुपये 4580 रु0 ( ग्राम चकताला में दिनांक 26 जून 2020 को अभियुक्तों द्वारा महिला का सोने का चैन छीना गया था जिस चैन को बेचने के बाद और धन खर्च कर दिया गया बचा हुआ धन गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शशिकांत उर्फ शिव वर्मा पुत्र संतोष वर्मा उर्फ बबलू निवासी बीरमपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, फिरोज उर्फ फैज पुत्र मेहबूब निवासी बीरमपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, सौरभ सिंह उर्फ गोलू पुत्र राजेश सिंह उर्फ रामजीत सिंह निवासी देवकली थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक मडियाहू त्रिवेणी लाल सेन, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे ,कांस्टेबल सर्वेश बिक्रम ,सिपाही दीपचंद चौहान, आलोक सिंह ,रामकृत यादव ,शुशील के साथ चड़ई पुलिया पर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों का चालान उचित कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया।
[post_ads]
गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी मे उनके कब्जे से 2 अदद मोटरसाइकिल, 4 अदद मोबाइल व रुपये 4580 रु0 ( ग्राम चकताला में दिनांक 26 जून 2020 को अभियुक्तों द्वारा महिला का सोने का चैन छीना गया था जिस चैन को बेचने के बाद और धन खर्च कर दिया गया बचा हुआ धन गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शशिकांत उर्फ शिव वर्मा पुत्र संतोष वर्मा उर्फ बबलू निवासी बीरमपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, फिरोज उर्फ फैज पुत्र मेहबूब निवासी बीरमपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर, सौरभ सिंह उर्फ गोलू पुत्र राजेश सिंह उर्फ रामजीत सिंह निवासी देवकली थाना केराकत जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक मडियाहू त्रिवेणी लाल सेन, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार दुबे ,कांस्टेबल सर्वेश बिक्रम ,सिपाही दीपचंद चौहान, आलोक सिंह ,रामकृत यादव ,शुशील के साथ चड़ई पुलिया पर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों का चालान उचित कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS