जोधपुर।
रामपुर थाने में तीन और सिपाही हुए कोरोना संक्रमित।
जनपद जौनपुर में आज कुल 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 3 सिपाही रामपुर थाने के संक्रमित पाए गए इस प्रकार जनपद जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के सिपाही कुल मिलाकर 16 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आज जो कोरोना संक्रमित लोगों की रिपोर्ट आई है। उसमें चार रामपुर थाना क्षेत्र के हैं । जिसमें से तीन रामपुर थाने के सिपाही हैं तथा जो संक्रमण उन्हें संक्रमित सिपाही के संपर्क में आने के कारण हुआ इस घटना से रामपुर थाना क्षेत्र एवं अगल-बगल के थाना व कोतवाली सहित गांव में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS